Seema Haider Detain: यूपी ATS ने सीमा हैदर को लिया हिरासत में, पाकिस्तानी सेना से संबंध, जांच में जुटी कई एजेंसियां

Seema Haider Detain: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी एटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) ने हिरासत में लिया है. यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा पहुंची थी. इसके बाद वह सीमा हैदर को अपने साथ लेकर चली गयी.

Update: 2023-07-17 15:22 GMT

Seema Haider Detain: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी एटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) ने हिरासत में लिया है. यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा पहुंची थी. इसके बाद वह सीमा हैदर को अपने साथ लेकर चली गयी. इससे पहले पाकिस्तानी महिला को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही थीं. वहीं जांच एजेंसियों को भी उन पर शक हो रहा है कि वह कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के टच में तो नहीं है. या उनका भारत में आने का कोई और मकसद तो नहीं है. इन्हीं सवालों को लेकर यूपी एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. उनके फोन डिटेल की भी जांच की जा रही है.

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर आखिर तीन देशों की सरहदों को पार करके भारत आयी हैं. उनके पहले पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल और उसके बाद काठमांडू से ग्रेटर नोएडा आने को लेकर जांच में जुटी यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद मामला एक बार फिर गरमा गया है.

परिजनों का पाकिस्तानी सेना से संबंध

सीमा हैदर से ग्रेटर नोएडा से हिरासत में लेने के बाद यूपी एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक सीमा हैदर के परिवार के संबंध पाकिस्तानी सेना से होने का खुलासा हुआ है, जिसके बाद मामला और गरमागया है. सीमा के चाचा का पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है वहीं उसका भाई भी पाकिस्तानी सेना में है. इसके बाद से कई तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि कहीं सीमा हैदर का झुकाव भी कहीं आईएसआई की तरफ तो नहीं. इसी सिलसिल में यूपी एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है.

सचिन के घर में सन्नाटा

वहीं प्रेमी सचिन मीणा के घर से सीमा हैदर को एटीएस द्वारा उठाने के बाद से घर में सन्नाटा पड़ गया है. सचिन के परिजनों ने अपने के सभी दरवाजे बंद कर लिये हैं. कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इसके अलावा किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद सीमा

Full View

Tags:    

Similar News