8 मजदूरों की जान लेने वाले आम्रपाली लिफ्ट हादसे में बिल्डर नहीं दो मजदूर गिरफ्तार?

Amrapali Lift Accident Update: सितंबर 15 को बिसरख थाना इलाके में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी...

Update: 2023-09-19 13:40 GMT

Amrapali Builders 

Amrapali Lift Accident Update: 15 सितंबर को बिसरख थाना इलाके में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

आज मंगलवार 19 सितम्बर को मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. गौतमबुद्ध नगर के बिसरख की police मामले की पड़ताल कर रही है. 

दबिश के बाद आरोपी अरेस्ट 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड कंपनी का फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत होना बताया जा रहा है।

बिसरख Police ने मुकदमे में नामजद और वांछित मनोज कुमार माधव और बोएलाल पासवान को आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी-झोपडी के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

बढ़ती गई मृतकों की संख्या 

गौरतलब है की हादसा होने के बाद आयी पहली सूचना में 5 मजदूरों के दबकर मरने की जानकारी दी गई थी, साथ ही लगभग एक दर्जन मजदूर घायल होने कहे गए थे, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या 8 हो गई थी.

गुनाह सामंती तो नहीं?

अमूमन कंस्ट्रक्शन कंपनी में फोरमैन इत्यादि का काम देखने वाले गरीब तबके के होते हैं. ढंग से अपनी पैरवी नहीं कर पाने वाले या थोड़े बहुत रूपये के लालच में आकर ये मजदूर अपने स्वामी का गुनाह तक ओढने को तैयार हो जाते हैं. कहने का मतलब ये की ऐसे हादसों में मुख्यता किसी का गुनाह किसी के सिर मढ़ने की सामंती प्रथा चलती आयी हैं. Police के लिए जाँच का विषय होगा की कहीं इस मामले तो ऐसा नहीं हुआ? जिसके बाद आम्रपाली बिल्डर्स के सामंत बच निकले हों!

Tags:    

Similar News