Traffic Challan: रील बनाने के लिए चलती कार के ऊपर राकेट चलाए, 5 हजार का हुआ चालान

Traffic Challan: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिवाली के दिन एक चालक ने अपने कार की छत पर रॉकेट का पैकेट लगाकर उसमें आग लगा दी। चलती कार में रॉकेट एक के बाद एक हवा में जाकर फूटता रहा और पीछे चल रही कार पर सवार वीडियो बनाता रहा।

Update: 2023-11-14 12:17 GMT
Traffic Challan: रील बनाने के लिए चलती कार के ऊपर राकेट चलाए, 5 हजार का हुआ चालान
  • whatsapp icon

Traffic Challan: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिवाली के दिन एक चालक ने अपने कार की छत पर रॉकेट का पैकेट लगाकर उसमें आग लगा दी। चलती कार में रॉकेट एक के बाद एक हवा में जाकर फूटता रहा और पीछे चल रही कार पर सवार वीडियो बनाता रहा।

गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार का 5,000 का चालान किया है। गनीमत थी कि जब वीडियो बनाया जा रहा था तब ट्रैफिक उस सड़क पर कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के मुताबिक वेव सिटी में दो शख्स अपनी कार के ऊपर आतिशबाजी कर रील बनाते हुए अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और 5,000 का चालान किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर कई तरीके के कमेंट्स किए हैं। लोगों ने इसे जानलेवा बताया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Tags:    

Similar News