TMC vs ED clash : ममता बनाम ED : साक्ष्यों को लेकर आर-पार, आज कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगी सीएम ममता; अमित शाह पर साधा निशाना

TMC vs ED clash : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज कोलकाता में आई-पैक से जुड़े ठिकानों पर कल जो ईडी ने छापेमारी की थी उसके विरोध में मार्च निकालने वाली है

Update: 2026-01-09 05:43 GMT

TMC vs ED clash : ममता बनाम ED : साक्ष्यों को लेकर आर-पार, आज कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगी सीएम ममता; अमित शाह पर साधा निशाना

Mamata Banerjee protest march Kolkata : कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज कोलकाता में आई-पैक से जुड़े ठिकानों पर कल जो ईडी ने छापेमारी की थी उसके विरोध में मार्च निकालने वाली है टीएमसी ने इसे राजनीती विरोधी करवाई करार देते हुए कहा हैं की हमें डराने धमाके का प्रयास किया जा रहा है

Mamata Banerjee protest march Kolkata : सीएम मामला आज शुक्रवार को आई-पैक के ऑफिस में ED के करवाई के विरोध में मार्च का परिनिधित्व खुद करने वाली हैं असल में आई-पैक का काम टीएमसी को राजनीती से जुडी सटीक राय देने के आलावा उनके इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम को सम्हालना भी है

सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा

मिली जानकारी के अनुसार सीएम ममता दोपहर दो बजे जादवपुर आठ-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का प्रतिनिधित्व खुद करेंगी, उन्होंने इडी की करवाई को विपक्ष की चाल बताई हैं और चुनाव से पहले हमें डराने की कोशिश हो रही हैं ऐसा कहा हैं

कल गुरुवार को जब आई-पैक के ऑफिस में इडी छापेमारी के लिए पहुंची थी तब ठीक उसी समय प्रतीक जैन के घर पर सीएम ममता खुद पहुँच गई थी उन्होंने कहा की इडी टीएमसी के महत्वपूर्ण फाईलो दस्तावेजो और जरुरी डाटा को जप्ती करने का प्रयास कर रही हैं वह से बहार निकल कर ममता ने विपक्ष पर आरोप लगाया की हमें जबरन परेशान किया जा रहा हैं

आपको बता दे की कल इडी कोलकाता में आई-पैक से जुड़े दो जगहों पर छापेमार करवाई की थी एक तो प्रतीक जैन के घर पर और दूसरा ऑफिस पर सीएम ममता ने कहा मेरे सलाहकार को जबरन परेशान किया गया जो पूरी तरह से गलत हैं

सीएम ममता ने मिडिया से बात चित में बताया की इडी ने मेरे आईटी सेल के घर और ऑफिस में छापा मारा उनके घर और ऑफिस को पूरा खंगाला गया सब उलट पलट कर दिया जरुरी डाटा को जप्त करना चाहा जिसमे हमारी पार्टी से जुडी जरुरी जानकारी मौजूद था मैंने इसे वापस ले लिया

ममता बनर्जी ने अमित शाह पर कसा तंज

भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने इस करवाई को निराधार बता और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा वे हमें डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं इडी का सहारा लेकर इस तरह का काम ठीक नही यह कोई क़ानूनी करवाई नही है इस तरीके की हरकत गृह मंत्री को शिभा नही देता जिन पर पुरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हैं

और वही ममता ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों से बड़ी मात्र में नाम हटाने का भी भी आरोप लगाया इस sir अभियान के जरिये 15 लाख से अधिक लोगों का नाम काट दिया गया हैं क्या वे ये सोचते है की इस तरह छापे मारी और नाम हटा देने से वो हमारे राज्य पर कब्ज़ा कर लेंगे

हमें दबाने का प्रयास न करे : सीएम ममता बनर्जी

ममता ने कहा टीएमसी एक पंजीकृत दल है हम समय से सारा भुगतान करते हैं टेक्स भरते हैं, केंद्र सरकार अपनी ताकत दिखा के हमें इस तरह दबा नही सकती अलग हमसे मुकाबला करना है तो सही तरीके से चुनाव में करे उन्होंने कहा कि जैन के आने और काम शुरू करने तक वह आई-पैक ऑफिस में ही रहेंगी

भाजपा ने क्या कहा पलटवार में

शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर के दौरे को अनैतिक और गलत बताया यह केंद्रीय एजेंसी के काम में सीधा दखल देने वाली बात हैं आगे अधिकारी ने सवाल उठाया कि टीएमसी कांग्रेस के आंतरिक दस्तावेज आखिर एक निजी परामर्श फर्म के पास क्यों मिले

ED ने जो कहा एजेंसी ने साफ बताया की किसी राजनीतिक दल के ऑफिस पर छापा नहीं मारा गया। जांच अनूप माजी के कोयला तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ थी, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के चलते सारे सबूत मिटा दिए गए 

Tags:    

Similar News