TMC Complaint Against CBI: संदेशखाली छापेमारी मामले में चुनाव आयोग पहुंची CBI की शिकायत, टीएमसी ने लगाया ये आरोप

TMC Complaint Against CBI: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI) जांच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC)पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Chief Electoral Officer) को पत्र लिखकर CBI के खिलाफ शिकायत की है.

Update: 2024-04-27 05:49 GMT

TMC Complaint Against CBI: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI) जांच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC)पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Chief Electoral Officer) को पत्र लिखकर CBI के खिलाफ शिकायत की है.

क्या है मामला 

दरअसल, शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह यानी लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के वोटिंग के दिन सीबीआई ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान स्थानीय पंचायत सदस्य हफीजुल खान के करीबी अबू तालेब मोल्ला से जुड़े दो ठिकानों पर सीबीआई को बड़ी मात्रा में हथियार, देशी बम और दस्तावेज बरामद किये. बता दें अबू तालेब संदेशखाली कांड के मास्टरमाइंड व निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख का करीबी है.

TMC ने की सीबीआई की शिकायत 

वहीँ सीबीआई की जांच को लेकर TMC  पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर छापेमारी करने के लिए सीबीआई के खिलाफ शिकायत की है.TMC का सीबीआई के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान छापेमारी कर पार्टी की छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है. 


Tags:    

Similar News