Vijay Karur Rally Stampede: तमिलनाडु में बड़ा हादसा, TVK पार्टी की रैली में भगदड़, 29 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Tamil Nadu big incident: अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली शनिवार शाम करूर में मातम में बदल गई। रैली के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
Tamil Nadu big incident: अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली शनिवार शाम करूर में मातम में बदल गई। रैली के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की रैली में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे और भाषण शुरू किया, भीड़ आगे बढ़ने लगी। अचानक धक्का-मुक्की बढ़ी और भगदड़ मच गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। कुछ को सांस लेने में दिक्कत हुई और कई लोग मौके पर ही बेहोश हो गए।
स्थिति बिगड़ते देख विजय ने अपना भाषण रोक दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि, हालात इतने गंभीर हो गए कि उन्हें मंच छोड़कर जाना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि हादसे के बाद विजय भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने पुष्टि की है कि अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।