चेन्नई से लंदन और बर्लिन तक, तमिलनाडु बना निवेश का नया हॉटस्पॉट: ब्रिटेन और जर्मनी के साथ किए ₹15,500 करोड़ के निवेश समझौते, जानिए किन सेक्टर्स में होगा निवेश?
tamilnadu-uk-germany-investment-deals-15500-crore-breaking-news-hindi
Tamil Nadu Investment: तमिलनाडु सरकार ने एक बड़ा आर्थिक दांव खेला है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में चल रहे ‘TN Rising’ निवेश अभियान के तहत राज्य ने ब्रिटेन और जर्मनी की कंपनियों के साथ ₹15,516 करोड़ के निवेश समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन निवेशों से आने वाले सालों में 17,613 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- इस पूरे निवेश पैकेज में सबसे बड़ा नाम हिंदुजा ग्रुप का है। समूह ने तमिलनाडु में ₹7,500 करोड़ का निवेश करने का वादा किया है। ये निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए होगा।क्या होगा इस निवेश से?
EV सेल और बैटरी निर्माण इकाई
बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS)
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क
1,000 से ज्यादा नौकरिया बनने की संभावना है।एस्ट्राजेनेका का निवेशहेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी AstraZeneca ने भी तमिलनाडु पर भरोसा जताया है। कंपनी ने चेन्नई स्थित अपने ग्लोबल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (GITC) के बढ़ावे के लिए ₹176 करोड़ का नया निवेश करने का ऐलान किया है। यह पिछले दो वर्षों में कंपनी का तमिलनाडु में तीसरा बड़ा निवेश है।ब्रिटेन से 820 करोड़, जर्मनी से 7,020 करोड़ का समझौतामुख्यमंत्री एमके स्टालिन की यूके यात्रा के दौरान तमिलनाडु ने पहले ही ₹820 करोड़ के निवेश पर समझौते किए थे। इससे टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs), मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में 1,293 नई नौकरियां बनने की उम्मीद है।क्यों तमिलनाडु पर भरोसा जता रहे निवेशक?- तमिलनाडु देश के उन राज्यों में से है जिसने लगातार निवेशकों को आकर्षित किया है।
- यहां मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और पोर्ट कनेक्टिविटी है।
- राज्य सरकार की प्रो-इंडस्ट्री नीतियां निवेशकों के लिए आसान माहौल बनाती हैं।
- EV और टेक्नोलॉजी सेक्टर में तेजी से बढ़ता मार्केट भी बड़ी कंपनियों को खींच रहा है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि, “तमिलनाडु सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि निवेशकों के लिए अवसरों का घर है। इन निवेशों से राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी और युवाओं के लिए नौकरी के मौके मिलेंगे।