Spicejet Staff Slap Cisf: जयपुर एयरपोर्ट पर हाईवोल्टेज ड्रामा! स्पाइसजेट की स्टाफ ने CISF जवान को मारा थप्पड़, देखें Video

Spicejet Staff Slap Cisf: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक(केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) CISF जवान को थप्पड़ मार दिया.

Update: 2024-07-12 04:42 GMT

Spicejet Staff Slap 

Spicejet Staff Slap Cisf: जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक(केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) CISF जवान को थप्पड़ मार दिया. 

वीडियो 

दरअसल, मामला 12 जुलाई, गुरुवार सुबह 4.40 बजे का है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी कार से व्हीकल गेट पर पहुंची. उस दौरान  रात्रि ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने स्पाइसजेट की कर्मचारी अनुराधा रानी को रोका. सीआईएसएफ जवान ने व्हीकल  गेट से जाने के लिए पास मांगी. जो उनके पास नहीं था. 

इसके बाद जवान ने महिला को कंपनी केएयरलाइन क्रू के लिए बने पास के एंट्री गेट पर  जांच के लिए कहा. बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने को कहा. लेकिन उस समय कोई भी महिला सीआईएसएफ कर्मी उपलब्ध नहीं थी. इस वजह से उन्हें रुकने को कहा गया. लेकिन महिला वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश करने लगी. इस पर वो बहस करने लगी.

महिला ने CISF को मारा थप्पड़ 

इसके बाद  गिरिराज प्रसाद ने कंट्रोलरूम को CISF की महिला स्टाफ के लिए संपर्क किया. थोड़ी देर बाद महिला स्टाफ म. उप निरीक्षक हंसा और महिला पूनम कुमारी गेट पर आई. उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं मानी और बहस करती रही. इसी बीच महिला ने गिरिराज प्रसाद को गाल पर थप्पड़ मार दिया. मामले में सीआईएसएफ सीआई गिरिराज प्रसाद ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया है. 

स्पाइसजेट ने क्या कहा 

इस पूरी घटना पर स्पाइसजेट ने कहा है "आज जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला सुरक्षा कर्मचारी और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। स्टील गेट पर कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय, हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था, सीआईएसएफ कर्मी द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उसे ड्यूटी के बाद अपने घर पर मिलने के लिए कहना भी शामिल था. स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है. हम अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Tags:    

Similar News