Sikkim Army Vehicle Accident: सिक्किम में भीषण हादसा, पाकयोंग में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत

Sikkim Army Vehicle Accident: सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार को भारतीय सेना का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया।

Update: 2024-09-05 15:41 GMT

Sikkim Army Vehicle Accident: सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार को भारतीय सेना का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। सेना की गाड़ी 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार जवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अफसर और पुलिस की की टीमें मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं मृतकों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल भी शामिल हैं।

सड़क से फिसलकर खाई में गिरी गाड़ी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा। सेना की गाड़ी लगभग 700 से 800 फीट नीच फिसली है। इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की जान चली गई है।

जवानों की हुई शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, सैन्यकर्मियों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News