Nepal Road Accident : बस पलटने से 6 भारतीय सहित 7 तीर्थयात्रियों की डेथ
Nepal Road Accident : नेपाल में गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में छह भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई...
Road Accident
Nepal Road Accident : नेपाल में गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में छह भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
काठमांडू से जनकपुर की तरफ जा रही बस रात 2 बजे चुरियामाई मंदिर के दक्षिण में एक नदी तट पर पलट गई। हादसे में बस सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई।
'काठमांडू पोस्ट' ने सिमारा के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के उपाधीक्षक प्रदीप बहादुर छेत्री के हवाले से बताया कि मृतकों में महोत्तरी जिले के लोहारपट्टी का रहने वाला एक नेपाली और राजस्थान के छह भारतीय नागरिक शामिल हैं।
डीएसपी प्रदीप बहादुर छेत्री ने बताया कि घायल का मकवानपुर जिले के हेटौडा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस के ड्राइवर को शायद नींद आ गई होगी, जिसके कारण हादसा हुआ।