School Bomb Threat: स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद, सर्च ऑपरेशन जारी

School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है. शुक्रवार सुबह ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल समेत दिल्ली के छह स्कूलों को ईमेल पर बम की धमकी मिली है.

Update: 2024-12-13 04:53 GMT
School Bomb Threat: स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद, सर्च ऑपरेशन जारी
  • whatsapp icon

School Bomb Threat: एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है. शुक्रवार सुबह ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल समेत दिल्ली के छह स्कूलों को ईमेल पर बम की धमकी मिली है. 

जानकारी के मुताबिक़, भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को ईमेल के जरिये धमकी मिली है. धमकी भरे मेसेज के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के परिजन को सूचना देकर स्कूल न भेजने के लिए कहा है. 

बता दें, धमकी भरे में ईमेल में लिखा है कि "शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में पीटीएम होने वाली है. इस दौरान अभिभावक-शिक्षक के अलावा बच्चे भी रहेंगे. तभी धमाका किया जाएगा. 13 और 14 दिसंबर को धमाका होगा. बम स्कूल में रखा हुआ है."  

वहीँ इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभागको दी गयी है. दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है. साइबर की टीम भी धमकी देने वाला का पता लगा रही है. 

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर की जांच के बाद डॉग स्क्वायड और अग्निशमन अधिकारियों की टीम रवाना हुई। दिल्ली के कुल 6 स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. अभी टीम मौजूद है जांच कर रही है. 

Tags:    

Similar News