Satyendar Jain News: सत्येन्द्र जैन की मुसीबतें बढ़ीं, CBI ने वसूली मामले में जांच के लिए मंजूरी मांगी
Satyendar Jain News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद हैं।
Satyendar Jain News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद हैं। अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जबरन वसूली मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अनुमति मांगी है। सीबीआई ने जैन पर जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। सीबीआई ने अपने पत्र में जैन और पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार पर आम आदमी पार्टी (आप) के तहत जेलों में सुरक्षा प्रदान करने के बदले में उनके जेल कैदी और ठग सुकाश चन्द्रशेखर सहित कई हाई प्रोफाइल कैदियों से बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगाया गया है।
Delhi LG Office receives the request from CBI to probe extortion charges against former Delhi minister Satyendar Jain. The former minister allegedly took protection money from various prisoners, including money laundering accused Sukesh Chandrashekhar. CBI has also sought the…
— ANI (@ANI) November 13, 2023
सीबीआई ने अपने पत्र में कहा कि उनके पास स्रोत जानकारी है कि जैन ने कथित तौर पर 2018-21 के दौरान विभिन्न किश्तों में खुद या अपने सहयोगियों के माध्यम से जेल के कैदी चंद्रशेखर से संरक्षण राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही की और कथित ठग को जेल में शांतिपूर्ण, आरामदायक जीवन जीने में सक्षम बनाना। बता दें कि सत्येंद्र जैन मई 2022 से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली की जेलों में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार और जबरन वसूली रैकेट चलाया जा रहा था। इसमें आगे कहा गया है कि पूर्व जेल महानिदेशक संदीप गोयल और तत्कालीन अतिरिक्त जेल महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद अन्य कार्यालय और सहयोगी रैकेट के लिए एक सिंडिकेट के रूप में काम करते थे।