RPSC Recruitment 2024: प्रोगामर के 216 पदों की भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, चाहिए ये योग्यता
RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी की एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी यानी से आज से शुरू हो गयी है.
RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में नई भर्ती का इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी की एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी यानी से आज से शुरू हो गयी है.
आवश्यक तिथियां
प्रोग्रामर के 216 पद पर निकाली गई भर्ती के लिए 1 फरवरी से आवेदन किया जा सकता है. जो 1 मार्च तक भरे जाएंगे.
आवेदन के लिए आयु
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में 216 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे हैं. आपको ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
प्रत्येक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग - अलग निर्धारित की गई है. सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए ₹600 आवेदन शुल्क और है अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है.
योग्यता
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में 216 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गयी है. अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.