Rajasthan Weather News: कड़ाके की ठंड से कांप रहा राजस्थान, 1 डिग्री के पास पहुंचा पारा, येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News: राजस्थान के शहर अधिक ठंडे रहे. इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीँ अलवर में 2.8 डिग्री तापमान रहा है.

Update: 2024-01-23 04:24 GMT

Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. प्रदेश कोहरे की चादर से ढंक गया है. हर जगह कोहरा नजर आ रहा है. शीतलहर और कोहरा जनजीवन को प्रभवित कर रहा है. ज्यातरतर इलाके ठंड की चपेट में है. वहीं मौसम में फिलहाल सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं. आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिले कोल्‍ड डे की चपेट में रहने वाले हैं. कई जिलो में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

पिछले 24 घंटे में सोमवार रात को सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दिया. पूर्वी राजस्थान के शहर अधिक ठंडे रहे. इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीँ अलवर में 2.8 डिग्री तापमान रहा है. करौली में 3.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.7 डिग्री सेल्सियस, और भीलवाड़ा में 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक़ 23 जनवरी से 25 जनवरी तक 12 जिलों में घने कोहरे की आशंका है. वहीँ कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल है. इन इलाकों में अधिक ठंड रहने की संभावना है. 



Tags:    

Similar News