Rajasthan SI Paper Leak: SI परीक्षा पेपर लीक केस में टॉपर समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, डीएसपी का बेटा भी शामिल

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार शाम इस मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किए गए हैं.

Update: 2024-03-06 07:16 GMT

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार शाम इस मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर्स में राजस्थान पुलिस के डीएसपी के बेटे का नाम शामिल है.

10 लाख में बेचे गए पेपर 

जानकारी के मुताबिक़, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर हसनपुरा के शांति नगर स्थित रवीन्द्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से लीक किया गया था. केंद्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल के सहयोग से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया था. यह पेपर लाखों रुपए में बेचे  गए थे. इस बीच कई फर्जी अभ्यार्थी का चयन हुआ. जिसे लेकर नई सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल ने जांच के आदेश दिए. इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिंगेशन टीम (SIT) कर रही है. इसी बीच मंगलवार को केन्द्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया. आज सभी ट्रेनी इंस्पेक्टर्स को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

डीएसपी का बेटा भी गिरफ्तार 

बता दें राजस्थान पुलिस के नागौर डीएसपी ओमप्रकाश गोदरा के बेटे करणपाल गोदारा को भी गिरफ्तार किया गया है. करणपाल गोदारा ने फर्जी तरीके से राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी. वहीँ परीक्षा के टॉपर नरेश कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है.

इन 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स की हुई गिरफ्तारी




 



Tags:    

Similar News