Rajasthan Politics News: Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस को झटका, कल पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया समेत कई नेता भाजपा में होंगे शामिल
Rajasthan Politics News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले राजस्थान में कांग्रेस (Congress) को झटका लगा है. जहाँ आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा में शामिल हो गए हैं
Rajasthan Politics News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले राजस्थान में कांग्रेस (Congress) को झटका लगा है. जहाँ आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीँ राजस्थान में भी कई नेता भाजपा का हाथ थामने वाले है.
जानकारी के मुताबिक़, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कल 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई जायेगी. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे.