Rajasthan Petrol Pump Strike: गाड़ी की टंकी करा लीजिये फुल, अगले 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, हड़ताल पर जाएंगे पेट्रोल पंप संचालक

Rajasthan Petrol Pump Strike: अगर आपकी गाड़ी की टंकी में पेट्रोल कम है तो फूल करा लें. कल से अगले 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहने वाले हैं. लंबे समय से वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने से नाराज राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 10 मार्च से हड़ताल का ऐलान किया है.

Update: 2024-03-09 10:31 GMT

Rajasthan Petrol Pump Strike: अगर आपकी गाड़ी की टंकी में पेट्रोल कम है तो फूल करा लें. कल से अगले 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहने वाले हैं. लंबे समय से वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने से नाराज राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 10 मार्च से हड़ताल का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक़, बीते कुछ दिनों पहले राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 मार्च से पहले अगर वैट में कटौती और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गयी तो 10 मार्च से हड़ताल करने की चेतावनी दी थी. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले वैट की कीमतों में कटौती की गारंटी दी थी. भाजपा के नेताओं ने कहा था दाम काम कर देंगे लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. 10 मार्च सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेगा. वही 11 मार्च को सचिवालय का घेराव भी करेंगे. 

बता दें राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम अन्य राज्यों की तुलना में  सबसे अधिक है. पिछले सात सालों से राजस्थान में वैट में कटौती नहीं की गयी है. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट क्रमश: 31.04 और 19.30 फीसदी वसूला जाता है. ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटे के सामना करना पड़ रहा है. 

Tags:    

Similar News