Railway Recruitment 2025: रेलवे ने खोला नौकरी का पिटारा, टीचर, लाइब्रेरियन व ट्रांसलेटर समेत 153 पदों पर भर्ती
Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ने टीचर,लाइब्रेरियन व ट्रांसलेटर के अलावा स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
Railway Recruitment 2025: बिलासपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ने टीचर,लाइब्रेरियन व ट्रांसलेटर के अलावा स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ के अलावा बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर के ये कि बिलासपुर में 153 पदों पर भर्ती होनी है। जाहिर है युवाओं में भारी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने टीचर, लाब्रेरियन, ट्रांसलेटर, स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत अन्य के 1036 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर के लिए अलग से पद तय किया गया है।153 पोस्ट है। आरआरबी ने भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 6 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें प्राइमरी टीचर से लेकर मिडिल स्कूल टीचर और हाई-हायर सेकेंडरी शिक्षक के पद हैं।
किस बोर्ड में कितने पद
सबसे अधिक पद रेलवे भर्ती बोर्ड गुवाहाटी के लिए 169 है। आरआरबी कोलकाता 130, मुंबई के तहत 112 पद, चेन्नई 76, प्रयागराज 88, भोपाल 66, पटना, 54, मालदा 41, गोरखपुर 49, चंडीगढ़ 22, जम्मू-श्रीनगर 3, अहमदाबाद 4, अजमेर 9, बंगलुरू 12, रांची 22, सिकंदराबाद 16 पद। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। महिलाओं के लिए यह शुल्क 250 रुपए है।
आवेदन जमा करते वक्त,यह रखें ध्यान
आवेदन करते समय इस पर जरूर ध्यान दें। फॉर्म निरस्त होने के कुछ कारण बताए गए है। जैसे आवेदन में जिस फोटो का उपयोग कर रहे हैं वह अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ व स्पष्ट हो तभी फोटो स्वीेकार किए जाएंगे। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटोग्राफ समेत अन्य होने पर फार्म रिजेक्टर कर दिए जाएंगे। आवेदन में हस्ताक्षर ब्लाक व कैपिटल लेटर में नहीं करें, इससे भी फार्म निरस्त होगा। लिहाजा रनिंग हैंडराइटिंग में ही हस्ताक्षर करना होगा।
आरआरबी ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी
स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी, चीफ लॉ असिस्टेंट, ग्रेजुएट टीचर हिंदी-इंगलिश, मैथ्स, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, होमसाइंस, क्राफ्ट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ग्रेजुएट टीचर सोशल साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कामर्स, हिंदी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इतिहास, फिजिक्स, बंगाली, पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक टीचर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट समेत अन्य के पद हैं।आआरबी ने 1036 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।