Rahul Kaswan News: राजस्थान में भाजपा को झटका, चूरू सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में हुए शामिल

Rahul Kaswan News: राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. वहीँ इस्तीफे के बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Update: 2024-03-11 08:56 GMT

Rahul Kaswan News: राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. वहीँ इस्तीफे के बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

कांग्रेस में शामिल होते ही सांसद राहुल कस्वां ने कहा "मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं... आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसान के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे रहे हैं... मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा" 

उन्होने एक्स पर लिखा "राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार.....मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ. समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया.  विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.

Tags:    

Similar News