Pune Porsche Hit and Run Case: पुणे हिट एंड रन कांड में बड़ा खुलासा, नाबालिग के ब्लड रिपोर्ट में हेरफेर, 2 डॉक्टर गिरफ्तार

Pune Porsche Hit and Run Case: महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे कार हादसा मामले में नया मोड़ आया है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने सोमवार सुबह 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया।

Update: 2024-05-27 11:57 GMT

Pune Porsche Hit and Run Case: महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे कार हादसा मामले में नया मोड़ आया है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने सोमवार सुबह 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया। दोनों पर नाबालिग आरोपी के खून के नमूनों में हेराफेरी करने का आरोप है। डॉक्टरों की पहचान ससून जनरल हॉस्पिटल के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ अजय तावरे और डॉ श्रीहरी हरलोर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों डॉक्टरों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी का 2 बार एल्कोहल टेस्ट कराया गया था। इसमें पहले नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दूसरे नमूने की रिपोर्ट पॉजीटिव थी। पुलिस ने बताया कि दूसरी रिपोर्ट में आरोपी के खून में एल्कोहल पाया गया था। पुलिस दोनों डॉक्टरों को सोमवार को शिवाजीनगर कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस आयुक्त भी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ नए खुलासे कर सकते हैं। मामले में अभी तक पिता-दादा समेत कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

क्या है मामला?

19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्शे कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में कार बेकाबू होकर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकरा गई। नाबालिग आरोपी को कोर्ट ने मामूली शर्तों के साथ 15 घंटे में जमानत दे दी थी। विरोध के बाद नाबालिग की जमानत रद्द हो गई।

Tags:    

Similar News