PM Modi Diwali with Soldiers: प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, सैनिकों का बढ़ाया हौसला

PM Modi Diwali with Soldiers: पीएम गुरुवार को बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के साथ दिवाली मनाई।प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक इलाके के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।

Update: 2024-10-31 12:14 GMT

PM Modi Diwali with Soldiers: देशभर में आज दीपों का त्योहार यानी दिवाली मनाई जा रही है। लोग एक दूसरे का को शुभकामनाएं दे रहे हैं और मुंह मीठा करा रहे हैं। वहीं, साल 2014 से अपनी परंपरा जारी रखते हुए पीएम मोदी इस बार भी सेना के बीच दिवाली मनाने पहुंचे। बता दें कि, पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में सेना के साथ दिवाली मनाई औऱ सेना के जवानों को अपने हाथों से मीठाई खिलाई।

सेना के साथ दिवाली मनाई

बता दें कि गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी ने तीनों सेना के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने बीएसएफ, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। वहीं, पीएम मोदी जैसे ही जवानों के बीच पहुंचे, वैसे से भारत "माता की जय" के नारे लगने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने सेना के जवानों का हौसलाफजाई किया। बता दें कि पीएम मोदी ने एक घंटे तक सेना के साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत भी की। हालांकि, खास बात यह रही की पीएम मोदी पहले की तरह इस बार भी सेना की भूष-भूषा में नजर आए।

पीएम बनने के बाद सेना के साथ दिवाली

बता दें कि पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। उसके बाद उन्होंने 2015 में पंजाब में और 2016 में हिमाचल प्रदेश में सेना के साथ दिवाली मनाई थी। वहीं, 2017 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर गए थे। वहां उन्होंने सेना के साथ दिवाली मनाई थी। इसके अलावा 2018 में उत्तराखंड के हर्षिल में, 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में और 2020 में लोंगेवाली में पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर सैनिकों से मुलाकात की थी। बात 2021 की करें तो पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके अलावा 2022 में कारगिल में और 2023 में लेप्चा में पीएम मोदी ने दिवाली मनाई थी। 

Tags:    

Similar News