Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, जानिए पेट्रोल–डीजल के लेटेस्ट रेट लिस्ट
Petrol Diesel Rate Today: क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। एक बार फिर कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चली गई हैं।
Petrol Diesel Rate Today: क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। एक बार फिर कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चली गई हैं। बेंचमार्क ब्रेंट आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 79.82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.72 प्रतिशत गिरकर 76.23 डॉलर प्रति बैरल पर है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई थी। अब दोबारा गिरावट देखी जा रही है। हालांकि घरेलू बाजार में पिछले कई महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price) एक ही स्तर पर बना हुआ है।
आज यानी बुधवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह आज लगातार 346वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव
3 मई 2023 को कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. चेन्नई में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 42 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 93.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ में आज पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पटना में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता 107.24 रुपये और 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल कारेट
- मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
- हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।
- बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।
- चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
- जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।
- दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।
- नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।
- लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अलग-अलग शहरों में हर रोज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मूल्य वर्धित कर (VAT), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर, राज्य द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं। तेल की कीमतों में आखिरी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (excise duty) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी लंबे समय से न बढ़ने से आम हो या फिर खास हो सभी लोगों को काफी बड़ी राहत मिली है। ऐसे में अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आप एक SMS से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम जान सकते हैं।
SMS से जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
अगर आप BPCL के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड करना होगा। जिसके तुरंत ही बाद आपको अपने शहर के दामों की जानकारी मिल जाएगी। वहीं HPCL के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9222201122 नंबर पर SMS भेजना पड़ेगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर SMS सेंड करना होगा। जैसे ही आप इन नंबरों पर मैसेज सेंड करेंगे वैसे ही आपको पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी मिल जाएगी।