Petrol Diesel Rate 03 August 2023: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट,चेक करें अपने जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम
Petrol Diesel Rate 03 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी के साथ भारतीय बाजार में भी तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला.
Petrol Diesel Rate 03 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी के साथ भारतीय बाजार में भी तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज (गुरुवार) को 0.36 फीसदी यानी 0.30 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 83.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि WTI क्रूड के दाम 0.36 प्रतिशत यानी 0.29 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 79.78 डॉलर प्रति बैरल हो गए. गुरुवार को यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. जबकि नोएडा समेत देश के प्रमुख पांच महानगरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल का भाव 96.65 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14-14 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.63 और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 5 तो डीजल 4 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल का भाव 96.47 और डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम 16-16 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं.
अब यहां एक लीटर पेट्रोल 96.89 रुपये में मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 87 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं तो वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 53 तो डीजल 52 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. अब यहां इनके दाम क्रमशः 96.35 और 89.54 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं.
उधर राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल के दाम 14 पैसे तो डीजल 12 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 108.54 और डीजल के दाम 93.78 रुपये लीटर हो गए हैं. जबकि जयपुर में पेट्रोल 32 तो डीजल 29 पैसे लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद यहां दोनों के दाम क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि श्रीगंगानगर में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 113.11 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 16 पैसे चढ़कर 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे कम होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 22 पैसे कम होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम
देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर है. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये लीटर तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.