Petrol Diesel Price Today 01 June 2023: कच्चे तेल में आई बड़ी गिरावट, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट लिस्ट
Petrol- Diesel Rates on 1 June 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कुछ दिनों से तेजी का रुख है. WTI कच्चे तेल की कीमत 0.21 फीसदी बढ़कर 68.23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
Petrol- Diesel Rates on 1 June 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कुछ दिनों से तेजी का रुख है. WTI कच्चे तेल की कीमत 0.21 फीसदी बढ़कर 68.23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम भी जारी कर दिए हैं.
दिल्ली में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में महीने के पहले दिन यानी 1 जून से कीमतों में बदलाव हुआ है.
कहां सस्ता हुआ पेट्रोल और कहां हुआ महंगा?
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.34 रुपये और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 89.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 97.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
21 मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी में हुई थी कटौती
इससे पहले 21 मई को सरकार ने पेट्रोल - डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी. इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी.