Passport Seva Divas 2025: पासपोर्ट सेवा दिवस 2025: ई-पासपोर्ट 2.0 की शुरुआत, जानिए क्या कुछ है खास
Passport Seva Divas 2025: हर साल 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) मनाया जाता है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने देशवासियों को पासपोर्ट दिवस की बधाई दी है। साथ ही पासपोर्ट सेवाओं में हुए महत्वपूर्ण बदलाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने पासपोर्ट सेवा प्रणाली (PSP) को और भी ज्यादा शसक्त, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बताते हुए ई पासपोर्ट (E Passport) की घोषणा भी की।
Passport Seva Divas 2025: हर साल 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) मनाया जाता है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने देशवासियों को पासपोर्ट दिवस की बधाई दी है। साथ ही पासपोर्ट सेवाओं में हुए महत्वपूर्ण बदलाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने पासपोर्ट सेवा प्रणाली (PSP) को और भी ज्यादा शसक्त, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बताते हुए ई पासपोर्ट (E Passport) की घोषणा भी की।
विदेश मंत्री ने किया पोस्ट
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के मार्गदर्शन में आपके सराहनीय प्रयास यात्रा को आसान बनाने, वैश्विक कार्यस्थल तक पहुंच को गहरा करने और नागरिकों को सशक्त बनाने में सहायक हैं। पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 (Passport Seva kary karyakram 2.0) और ई-पासपोर्ट (E Passport) की शुरुआत के साथ, टीमएमईए हमारी पासपोर्ट सेवाओं की समयबद्धता, पारदर्शिता और पहुंच को और बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
देशभर में ई पासपोर्ट की शुरूआत
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि अब देशभर में ई पासपोर्ट (E Passport) की शुरूआत की जा रही है। यह तकनीक यात्रा को और ज्यादा स्मार्ट के साथ ही तेज और सुरक्षित बनाएगी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि ई पासपोर्ट (E Passport) के अंदर एम्बेडेड चिप (Embedded Chip) होगी, जिससे न सिर्फ अप्रवासन (Immigration) प्रक्रिया में तेजी आएगी बल्कि दस्तावेजों की जांच की आवश्यकता नहीं होगी।
एम पासपोर्ट पुलिस एप की शुरुआत
इसी के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने एम पासपोर्ट पुलिस एप (M Passport Police App) की शुरुआत की है। एम पासपोर्ट पुलिस एप (M Passport Police App) को पासपोर्ट सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए शुरुआत किया गया है। एम पासपोर्ट पुलिस एप (M Passport Police App) के जरीए 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) की प्रक्रिया अब लगभग एक हफ्ते कम हो जाएगी। अपने सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट में विदेश मंत्री ने बताया कि 2024-25 में 10 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) खोले गए हैं।
यहां खुला 450वां पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK)
वहीं उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 2025 में देश का 450वां पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) खोला गया है। इसी के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jaishankar) ने भरोसा दिलाया है कि इन सुधारों से भारत की वैश्विक कार्यबल (Global Workforce) को नया आयाम मिलेगा। खास तौर पर श्रमिकों को बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे भारत की वैश्विक भागीदारी और मजबूत होगी।