Palakkad Accident News: स्कूली छात्रों पर पलटी सीमेंट से भरी लॉरी, 4 बच्चों की मौत, कई घायल

Palakkad Accident News:

Update: 2024-12-12 13:33 GMT

 Accident

Palakkad Accident News: केरल के पलक्कड़(Palakkad) जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुवार को सीमेंट ले जा रही एक लॉरी स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई घायल है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना पलक्कड़ जिले के कल्लाडिक्कोड में कोझिकोड-पलक्कड़ स्टेट हाईवे पर हुई है . गुरुवार शाम करीब 4 बजे  एक लॉरी मन्नारकड़ की ओर सीमेंट लेकर जा रही थी. करिम्बा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बच्चे खड़े थे. इसी बीच करिम्बा के पास सीमेंट लेकर जा रही लॉरी अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. स्कूल से लौट रहे छात्र इसकी चपेट में आ गए. 

हादसे के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मचने लगी. वहां मौजूद लोगों ने बच्चो निकालना शुरू किया. वही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में चार स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हो गए. घायल का इलाज जारी है. केरल सीएमओ ने घयलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. 

बताया जा रहा है बारिश की वजह से हादसा हुआ है. बारिश की वजह से लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. 


Tags:    

Similar News