Odisha Band News : ओडिशा में आज 8 घंटे का बंद, आम जन जीवन हुआ प्रभावित

धान खरीद में अनियमितता, स्मार्ट मीटर तथा पीयूसीसी के नाम पर लगाए जा रहे भारी जुर्माने के विरोध में नवनिर्माण कृषक संगठन द्वारा बंद बुलाई गई.

Update: 2026-01-28 07:54 GMT

odisha close news :  ओडिशा में आज सुबह से दोपहर तक बंद के बीच आम जन जीवन ढप रहा.  बंद का असर भुवनेश्वर के साथ ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिला।  धान खरीद में अनियमितता, स्मार्ट मीटर तथा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) के नाम पर लगाए जा रहे भारी जुर्माने के विरोध में नवनिर्माण कृषक संगठन (एनएनकेएस) द्वारा बुधवार को बुलाई गई आठ घंटे के राज्यव्यापी बंद का असर देखने को मिला। 

एनएनकेएस कार्यकर्ता भुवनेश्वर, कटक सहित कई जिलों में सड़कों पर उतर आए। प्रमुख मार्गों को जाम किया गया, कुछ स्थानों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।


बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बाधित रहीं। कटक समेत कई क्षेत्रों में निजी बसों के सड़कों पर नहीं उतरने से यात्रियों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। बस टर्मिनलों पर यात्री घंटों इंतजार करते नजर आए।


हालांकि बंद के दौरान एंबुलेंस, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया। किसी भी घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की।

ओडिशा कांग्रेस ने एनएनकेएस के बंद को समर्थन दिया। वहीं बीजू जनता दल (बीजद) ने औपचारिक समर्थन नहीं दिया, लेकिन प्रेस वार्ता के माध्यम से किसानों की मांगों के प्रति सहानुभूति जताई। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंद को खारिज करते हुए इसे ‘फर्जी किसान आंदोलन’ करार दिया।

एनएनकेएस नेताओं का कहना है कि जब तक किसानों और आम जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

Tags:    

Similar News