रात को गिरफ्तार हुए NewsClick फाउंडर व HR को पुलिस हिरासत में भेजा गया

NewsClick Case: दिल्ली की एक अदालत ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है...

Update: 2023-10-04 06:28 GMT

NewsClick Case

NewsClick Case: दिल्ली की एक अदालत ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को उन्हें आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने के बाद रात में अदालत में पेश किया।

स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में मंगलवार को की गई तलाशी, जब्ती और हिरासत के संबंध में एक बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा कि परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसके अलावा नौ महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से डिजिटल उपकरण, दस्तावेजों आदि जब्त किये गये हैं।

दिल्ली पुलिस ने कहा, "कार्यवाही अभी भी जारी है। अब तक दो आरोपियों पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है।"

स्पेशल सेल मंगलवार सुबह हरकत में आई और दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू हुई। इसमें न्यूज़क्लिक का कार्यालय और उससे जुड़े पत्रकार भी शामिल थे।

दिल्ली पुलिस की टीम ने नई दिल्ली में न्यूज़क्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया।

स्पेशल सेल ने इस मामले में 17 अगस्त को न्यूज़क्लिक के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

Full View

Tags:    

Similar News