NewsClick Editor : न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, दफ्तर भी हुआ सील

NewsClick Editor : न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्हें मंंगलवार को यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-10-04 08:44 GMT

NewsClick Editor : न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्हें मंंगलवार को यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें चीन समर्थक प्रचार के लिए फंड मिला था। वहीं इस मामले में न्यूजक्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। । इसके अलावा पुलिस ने न्यूक्लिक के दफ्तर को भी सील कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने यूएपीए मामले में मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े कई पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की। पुलिस ने मामले में कुल 46 लोगों से पूछताछ की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट हाल ही में भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से कथित तौर पर फंड लिया है। जिसकी वजह से यह वेबसाइट सुर्खियों में आई थी।

Full View

Tags:    

Similar News