Rule Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आज ही जान लें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

1 October Rule Change: 1 अक्टूबर 2025 से LPG, UPI, NPS, रेलवे टिकट, बैंक छुट्टियां और पोस्ट ऑफिस से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होंगे। जानें कौन से नियम आपकी जेब पर असर डालेंगे।

Update: 2025-09-30 13:50 GMT

New Rules 1 October 2025: अक्टूबर 2025 की शुरुआत कई नए बदलावों के साथ होगी। LPG सिलेंडर के दाम, रेलवे टिकट बुकिंग, UPI लेन-देन, पेंशन स्कीम, बैंक छुट्टियां और पोस्ट ऑफिस सेवाओं में अहम परिवर्तन किए गए हैं। इनका सीधा असर आम जनता की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा।

LPG सिलेंडर के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम रिवाइज करती हैं। 1 अक्टूबर को भी घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट जारी होंगे। पिछले कुछ समय से घरेलू गैस के दाम स्थिर हैं, जबकि कमर्शियल सिलेंडर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है।
रेलवे टिकट का नया नियम
अब ऑनलाइन रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव होगा। टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट सिर्फ वे लोग टिकट ले पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू था, अब जनरल रिजर्वेशन में भी लागू होगा।
UPI के नए नियम
1 अक्टूबर से UPI का "कलेक्ट रिक्वेस्ट" फीचर बंद हो जाएगा। अब किसी से डायरेक्ट पैसे मांगने का विकल्प नहीं होगा। UPI ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जो पहले 1 लाख रुपये थी। सब्सक्रिप्शन और बिल पेमेंट्स के लिए ऑटो-पे सुविधा शुरू होगी, जिसमें हर डेबिट पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
NPS और पेंशन स्कीम्स में बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम में न्यूनतम मंथली योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। NPS में Tier-1 और Tier-2 विकल्प मिलेंगे। Tier-1 में टैक्स लाभ मिलेगा जबकि Tier-2 लचीला विकल्प होगा लेकिन टैक्स छूट नहीं।
नया PRAN खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे। NPS Lite ग्राहकों के लिए भी फी स्ट्रक्चर बदला गया है। गैर-सरकारी निवेशकों को अब 100% इक्विटी निवेश का विकल्प मिलेगा। एक PRAN नंबर से मल्टीपल CRA स्कीम्स चलाई जा सकेंगी।
ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती
MeitY ने नया नियम लागू किया है कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। रियल मनी गेमिंग में हिस्सा लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है।
RBI की बैठक और ब्याज दरें
1 अक्टूबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी। अगर रेपो रेट घटता है तो होम लोन और कार लोन की EMI कम हो सकती है।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर नया ब्याज
PPF, SSY और SCSS जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही बदलती हैं। 1 अक्टूबर से नई दरें लागू की जाएंगी।
अक्टूबर में बैंक छुट्टियां
त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में 21 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। गांधी जयंती, दशहरा और दीवाली समेत अन्य त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे।
स्पीड पोस्ट के नए नियम
डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट सेवाओं में बदलाव किया है। अब ओटीपी आधारित डिलीवरी, ऑनलाइन बुकिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। छात्रों को 10% और थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी दी जाएगी।
Tags:    

Similar News