Nagaur Murder Case: नागौर छात्र हत्याकांड में खुलासा, आरोपी चलाता था समलैंगिक अश्लील ग्रुप, सरकार ने आरोपी के घर चलवा दिया बुलडोज़र

Nagaur Murder Case: राजस्थान के नागौर नाबालिग छात्र की हत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान छात्र के हत्या के आरोपी के द्वारा अश्लील ग्रुप चलाने की बात सामने आयी हैं. जिससे अब तक 40 से ज्यादा बच्चों को शिकार बनाया जा चूका है.

Update: 2024-02-06 06:44 GMT

Nagaur Murder Case: राजस्थान के नागौर नाबालिग छात्र की हत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान छात्र के हत्या के आरोपी के द्वारा अश्लील ग्रुप चलाने की बात सामने आयी हैं. जिससे अब तक 40 से ज्यादा बच्चों को शिकार बनाया जा चूका है.

जानकारी के मुताबिक़, छात्र के हत्या का आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां एक समलैंगिक अश्लील सोशल मीडिया ग्रुप चला रहा था. रसूल मोहम्मद ने सोशल मीडिया ग्रुप में कम उम्र के लड़कों को जोड़ता था. इस ग्रुप में अश्लील मैसेज और वीडियो डाले जाते थे. उसके बाद लड़कों को फंसाया जाता था. इसी तरह रसूल मोहम्मद 40 से ज्यादा बच्चों को फंसाया. जिसका शिकार मृतक छात्र यश भी हुआ. 

आपको बता दें इस मामले में आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया गया है. सरकार ने सोमवार 5 फरवरी दोपहर में आरोपी के अवैध घर को तोड़वा दिया. आरोपी रसूल मोहम्मद ने अवैध तरीके से घर बनाया था. हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी. जिसके बाद जांच में घर को अवैध पाया गया. 

दरअसल नागौर शहर से 19 जनवरी को नाबालिग छात्र लापता हो गया था. जांच के बाद आरोपी रसूल मोहम्मद को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कुबूल किया और छात्र की हत्या करने की बात बताई। जिसके बाद 2 फरवरी को छात्र का शव गोबर में गड़ा हुआ बरामद किया।


Full View



Tags:    

Similar News