Mustafabad Building Collapse: देर रात चार मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे, बढ़ सकता है आंकड़ा

Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. शनिवार की सुबह यहाँ एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में बिल्डिंग में सो रहे लोग आ गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

Update: 2025-04-19 03:35 GMT

Mustafabad Building Collapse

Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. शनिवार की सुबह यहाँ एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में बिल्डिंग में सो रहे लोग आ गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि14 लोगों को बचा लिया गया है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर 

जानकारी के मुताबिक़, घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में स्थित शक्ति विहार इलाके की है. शनिवार की सुबह करीब 3 बजे चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी. इस दौरान सभी लोग सो रहे थे. इमारत गिरने के बाद तेज आवाज आयी. बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गया. लोग कुछ समझ पाते. तब तक सभी लोग इसकी चपेट में आ गए. कई लोग मलबे मे दब गए. आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. 

घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान चलाया गया. लगातार मलबा हटाया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं.

4 की मौत 

अब तक 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन इनमें से 4 की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीँ अभी भी आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है. फ़िलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

Tags:    

Similar News