Medanta Hospital Lucknow: लखनऊ के मेदांता में 3 दिन तक मुर्दे को वेंटिलेटर पर रख पैसा वसूलने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
Medanta Hospital Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल पर मरीज का शव रखकर परिजनों से पैसे मांगने का आरोप लगा है। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया।
Medanta Hospital Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल पर मरीज का शव रखकर परिजनों से पैसे मांगने का आरोप लगा है। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में मृतक मरीज का परिजन अस्पताल के एक अधिकारी से चिल्लाते हुए बात करता दिख रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 7.50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं, अब शव के लिए भी पैसे मांगे जा रहे हैं।
#लखनऊ
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 29, 2023
👉🏾 मेदांता अस्पताल में मरे हुए आदमी को जिंदा बताकर करते हैं वशूली,,? सात लाख से ज्यादा जमा 14 लाख का बिल....
👉🏾 चार दिन पहले मर चुके इंसान को ICU में रखकर परिजनों से लूटे लाखों रुपये.... डॉक्टर हैं या कसाई।
👉🏾 भले ही @Akkistaan अक्षय कुमार जी की फ़िल्म एक रील थी लेकिन… pic.twitter.com/4j79JHgBJS
मरीज के परिजन ने वीडियो में बताया, "ये मेदांता अस्पताल है। यहां चोर बैठे हैं। मरीज के मरने के बाद पैसे मांग रहे हैं, लेकिन शर्म नहीं आ रही। 4.50 लाख रुपये का इस्टीमेट बनाए थे, इलाज का खर्च 14 लाख पहुंचा दिए हैं। 3 दिन मरीज का शव वेंटीलेटर पर रखें हैं। ये मेदांता है।"