Mandawali Fire News: दिल्ली में गर्मी का कहर, मंडावली के DDA कार पार्किंग में लगी भीषण आग, 17 गाड़ियां जलकर खाक

Mandawali Fire News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Update: 2024-05-29 11:33 GMT

Mandawali Fire News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला दिल्ली के मधु विहार इलाके का है, जहां पुलिस स्टेशन मंडावली के पास एक पार्किंग में आग लग गई। इस घटना में करीब 17 कारें जलकर खाक हो गईं। यह घटना मंगलवार देर रात करीब 1:17 बजे की है। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कई कारें पूरी तरह से जल चुकी थीं। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंडावली के पास पार्किंग में लगी आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

बेबी केयर सेंटर में आग

इससे पहले, दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से छह नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया था। दो दिन पहले न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में देर रात भीषण आग लगी थी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। जांच में पता चला कि अस्पताल में कई आवश्यक गाइडलाइनों की अनदेखी की गई थी।

कृष्णा नगर में आग

दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। डीएफएस यूनिट ने सात लोगों को सुरक्षित आग से बाहर निकाला था। गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप के बीच आग लगने की घटनाओं में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक हो गया है। लोगों को अपने आसपास की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आग से बचाव के उपाय करने चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News