Kim Goodman: अपनी दोनों आंखें बाहर निकाल कर बनाया रिकॉर्ड, इस भयानक महिला का टैलेंट गिनीज बुक में दर्ज

Kim Goodman: किम गुडमैन अपनी आंखें बाहर निकाल देती हैं. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Update: 2024-12-04 13:42 GMT
Kim Goodman: अपनी दोनों आंखें बाहर निकाल कर बनाया रिकॉर्ड, इस भयानक महिला का टैलेंट गिनीज बुक में दर्ज
  • whatsapp icon

Kim Goodman: कुछ लोग अपने अजीब कारनामों के चलते बहुचर्चित होते है. अब एक ऐसी महिला चर्चे में आई है जो अपनी दोनों आंखें बाहर निकाल लेती है. सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन ऐसा करके महिला ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया है. आइए महिला के इस रोचक टैलेंट के बारे में जानें...

दरअसल सोशल मीडिया में एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला अपनी दोनों आंखें बाहर निकालते हुए दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला का नाम किम गुडमैन है. जो अपनी आंखें बाहर निकाल देती हैं. किम गुडमैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

किम गुडमैन का यह टैलेंट सचमुच हबेहद अलग है. जब उनसे पुछ गया की वो ऐसा कैसे पर लेती है तो उन्होने बताया कि उनका अपनी आंखों पर पूरा कंट्रोल है जिसके कारण वो ऐसा कर पाती हैं. और बड़ी आसानी से अपनी दोनों आंखों को बाहर निकाल लेती हैं. उन्होंने एक शो के सेट पर सैकड़ों की भीड़ में ऐसा किया तो सभी की चीख निकल पड़ी. जिसके बाद शो के दौरान जब इसका मेजरमेंट किया गया तो सभी के होश उड़ गए. क्योकि किम गुडमैन अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) तक बाहर निकाल लेती हैं. आंखें हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव पार्ट हैं. और ऐसा कर पाना हर किसी के लिए ये कर पाना संभव नहीं है.

Tags:    

Similar News