Kerala Firecracker Blast: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Kerala Firecracker Blast: मंदिर उत्सव के दौरान बीती रात आतिशबाजी की गयी. जिसमे जोरदार धमाके से आग लग गई. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जबकि 8 की हालत गंभीर है.

Update: 2024-10-29 04:49 GMT

Kerala Firecracker Accident: केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वरम में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक मंदिर उत्सव के दौरान बीती रात आतिशबाजी की गयी. जिसमे जोरदार धमाके से आग लग गई. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जबकि 8 की हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास स्थित थेरु अनहुत्तम्बलम मंदिर की है. थेरु अनहुत्तम्बलम मंदिर में सोमवार देर रात मूलमकुझी चामुंडी थेय्यम उत्सव चल रहा था. मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने के लिए दूर दूर लोग पहुंचे थे. आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे थे. करीब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर इकट्ठा हुए थे. 

उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी तभी पटाखे फोड़ने से निकली चिंगारी से फायर-क्रैकर स्‍टोरेज फैसिलिटी में आग लग गयी और जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट से तेज आग लग गयी. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. लोग इधर उधर भागने लगे. 

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर इनबासेकर कालीमुथु और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू किया. अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जबकि 8 की हालत गंभीर है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

वही पुलिस ने मंदिर के सचिव और अध्यक्ष समेत सभी पदाअधिकारी हिरासत में लिया है. ये लोग बिना अनुमति के आतिशबाजी कर रहे थे और न ही सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था. फिलहाल केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा घटना के बाद दो दिवसीय उत्सव के समारोह रद्द कर दिए गए हैं. 

Tags:    

Similar News