Kerala 12th Board Result: केरल 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, इन बेबसाइट्स से करें चेक, 10वीं बोर्ड के नतीजे भी देखें...

Kerala 12th Board Result:

Update: 2024-05-09 11:31 GMT

SCHOOL

Kerala 12th Board Result: डेस्क केरल बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की साइट पर देख सकते हैं। वहीं 10वीं बोर्ड के नतीजे 8 मई को जारी किये गये थे।

वेबसाइट्स

केरल बोर्ड 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

keralaresults.nic.in

pareekshabhavan.kerala.gov.in

prd.kerala.gov.in

result.kerala.gov.in

examresults.kerala.gov.in

results.kite.kerala.gov.in 

चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर बतायी गई किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यहां आपको केरल प्लस टू रिजल्ट लिंक नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे।

रिजल्ट देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. इन्हें डालें और सबमिट करें।

इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।

नतीजे केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kite.kerala.gov.in पर घोषित कर दिए गए हैं। सभी स्टूडेंट्स SSLC परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केरल बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कि इस बार 10वीं के 99.69% स्टूडेंट्स पास हैं।


Tags:    

Similar News