Jio-SpaceX Partnership: Elon Musk की Starlink और Jio का गेमचेंजर समझौता! जानें आपके लिए क्या होगा नया?
Jio-SpaceX Partnership: रिलायंस जियो ने बुधवार, 12 मार्च को एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का मकसद भारत में Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं लाना है।
Jio-SpaceX Partnership: रिलायंस जियो ने बुधवार, 12 मार्च को एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का मकसद भारत में Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं लाना है। इससे पहले, जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल ने भी SpaceX के साथ ऐसा ही समझौता किया था। हालांकि, यह समझौता तभी पूरा हो पाएगा जब SpaceX को भारत में Starlink सेवाएं शुरू करने की सरकारी मंजूरी मिल जाएगी।
जियो के नेटवर्क से जुड़ेगी Starlink सेवा
रिलायंस जियो, Starlink के उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचेगी। साथ ही, ग्राहकों के लिए इंस्टॉलेशन और सर्विस एक्टिवेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा। इस साझेदारी का मुख्य लक्ष्य भारत के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भरोसेमंद ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचाना है। Starlink, JioAirFiber और JioFiber का पूरक बनकर देश के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी तेज और किफायती इंटरनेट सेवा मुहैया कराएगा।
रिलायंस जियो दुनिया का सबसे ज्यादा डेटा ट्रैफिक वाला मोबाइल ऑपरेटर है, जबकि SpaceX लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट सेवाओं में अग्रणी है। यह साझेदारी भारत में डिजिटल क्रांति को और तेज करने का काम करेगी।
जियो और SpaceX के अधिकारियों ने जताई उम्मीद
रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू उमेन ने कहा, "हमारा मकसद हर भारतीय को तेज और किफायती इंटरनेट उपलब्ध कराना है। SpaceX के साथ यह साझेदारी भारत में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।"
वहीं, SpaceX की प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्विन शॉटवेल ने कहा, "हम भारत में जियो के डिजिटल विस्तार में योगदान देने को लेकर उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार से जल्द ही जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी, जिसके बाद हम भारत के लोगों और बिजनेस को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं दे पाएंगे।"
सरकारी मंजूरी बनी सबसे बड़ी चुनौती
भारत में Starlink सेवा की शुरुआत के लिए सरकारी मंजूरी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट और भारत की स्पेस रेगुलेटर IN-SPACe ने अभी तक SpaceX को Starlink सेवाएं शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SpaceX भारत सरकार के डेटा लोकलाइजेशन और सुरक्षा मानकों को अपनाने पर सहमत हो गई है, जो पहले इस सेवा के लॉन्च में बाधा बना हुआ था। इस साझेदारी के सफल होने पर भारत के दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच संभव हो सकेगी, जो देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।