Jaipur CNG Tanker Blast: CNG टैंकर हादसे में 14 लोगों की मौत, शवों की नहीं हो पा रही पहचान, जांच के लिए जांच कमेटी का गठन

Jaipur CNG Tanker Blast:

Update: 2024-12-21 06:52 GMT

Jaipur CNG Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को दिलदहला देने वाली घटना हुई. जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास CNG गैस से भरा एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. इस भीषण हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है. जबकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

14 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, हादसे के दौरान मौके पर 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. वही 7 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था. आज शनिवार को दो लोगों की मौत हो गयी है. 35 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है. इस हादसे में 25 घायल ऐसे हैं, जो 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं. जिसमे से कई की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. 

जांच के लिए कमिटी का गठन

दूसरी तरफ, राज्य की भजनलाल सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे के बाद जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी में अलग-अलग विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिसमे अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वितीय जयपुर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर प्रथम (सदस्य सचिव), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम जयपुर, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय, परियोजना निर्देशक, एनएचएआई जयपुर शामिल हैं. 

 6 मृतकों की नहीं हुई पहचान

वहीँ, अभी तक 6 मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. हादसे में बुरी तरह जल गए हैं. जिसके लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है.  एफएसएल टीम मृतकों का डीएनए सैंपल लेगी ताकि मृतकों की पहचान हो सके. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी से टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा.

5 लाख मुआवजे का ऐलान 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है. 

कैसे हुआ हादसा

घटना अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके के पेट्रोल पंप के पास की है. शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे के एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद CNG गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गया. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया.

Tags:    

Similar News