Jaipur Amit shah daura: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा स्थगित, क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में होने वाले थे शामिल

Jaipur Amit shah daura:जयपुर में होने वाला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को अचानक स्थगित कर दिया गया है, अब उनकी जगह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Update: 2025-02-16 15:00 GMT

Jaipur Amit shah daura: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा स्थगित हो गया है,पहले उनका सोमवार को जयपुर आने का कार्यक्रम था, जहां उन्हें क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन करना था, यह सम्मेलन जयपुर के जेईसीसी (जेसीसी) में आयोजित होने वाला था.

अब इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, इस बदलाव के कारण सम्मेलन में अब नित्यानंद राय और मुख्यमंत्री शर्मा की उपस्थिति होगी, जो सम्मेलन के महत्व को और बढ़ाएंगे. सम्मेलन के दौरान कुल 110 पुरस्कार दिए जाएंगे.

इस सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना और उनके प्रचार-प्रसार के लिए रणनीतियाँ तैयार करना है, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की स्थगन के बावजूद, सम्मेलन की तैयारियां पूरी हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

16 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे एकत्र

जयपुर में होने वाले क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में 16 राज्यों के प्रतिनिधि एकत्र होंगे, यह सम्मेलन 2024-25 के सत्र का दूसरा आयोजन है, राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 4 जनवरी 2025 को मैसूर (कर्नाटक) में इस वर्ष का पहला क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था.

Tags:    

Similar News