Indore Soldier Heart Attack: इंदौर में डांस करते हुए रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, दर्शक नाटक समझकर बजाते रहे तालियां
Indore Soldier Heart Attack: कोरोना काल के बाद देशभर में में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं।
Indore Soldier Heart Attack: कोरोना काल के बाद देशभर में में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी लगातार इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर में एक योग केंद्र में मंच पर प्रस्तुति देते समय रिटायर्ड फौजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
Another Sudden Death Video
— زماں (@Delhiite_) May 31, 2024
Retired soldier Balbinder Chawda suffered a fatal heart attack while singing a patriotic song in Indore.
He died while being taken to the hospital.
- Children kept clapping, feels that He is Performing...pic.twitter.com/hSCQxt0Svr
रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा आयोजित योग शिविर में देशभक्ति गीत "मां तुझे सलाम" पर प्रस्तुति दे रहे थे। पहली प्रस्तुति के दो मिनट के भीतर ही वे स्टेज पर गिर गए। उनके हाथ में तिरंगा था तो लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे। इस दौरान तिरंगा एक दूसरे शख्स ने उठाया और लहराता रहा।
जब गीत खत्म हुआ, तब लोग छाबड़ा के पास पहुंचे। कुछ सेकेंड इंतजार किया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उन्हें सीपीआर दिया गया। इसके बाद छाबड़ा कुछ देर के लिए उठकर बैठ गए और पूछने लगे कि मुझे क्या हो गया। उन्हें अरिहंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईसीजी हुआ। चेकअप करने के कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बलविंदर की वर्ष 2008 में बायपास सर्जरी हो चुकी थी। उन्होंने अंगदान का फार्म भी भरा था। परिजनों ने उनकी आंखे, त्वचा दान की। बलविंदर सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा सक्रिय रहते थे। देशभक्ति से जुड़े आयोजनों में अक्सर वे प्रस्तुति देते शहरवासियों को नजर आते थे।