Indore Holkar College:पेपर कैंसिल कराने छात्रों ने रची खौफनाक साजिश, प्रिंसीपल को ही जीते जी मार डाला, फिर जो हुआ जानकर रह जायेंगे दंग

Principal Ki Maut Ki Afwah: इंदौर: स्कूल न जाने और टेस्ट से बचने के लिए बच्चे हो या फिर युवा तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, जिसमें वह कभी-कभी कामयाब हो जाते हैं या तो फिर पकड़े जाते हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश में इंदौर के एक कॉलेज में छात्रों ने पेपर से बचने के लिए ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

Update: 2025-10-17 06:22 GMT

Indore Holkar College

Principal Ki Maut Ki Afwah: इंदौर: स्कूल न जाने और टेस्ट से बचने के लिए बच्चे हो या फिर युवा तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, जिसमें वह कभी-कभी कामयाब हो जाते हैं या तो फिर पकड़े जाते हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश में इंदौर के एक कॉलेज में छात्रों ने पेपर से बचने के लिए ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। 

छात्रों ने उड़ा दी प्रिंसीपल की मौत की अफवाह 

दरअसल, इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के दो छात्रों ने पेपर से बचने के लिए कुछ ऐसा काम कर दिया है, जिसके कारण पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करना पड़ गया है। दरअसल दोनों छात्रों ने पेपर कैंसिल कराने के लिए कॉलेज की प्रिंसीपल की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ा दिया। मामला सामने आने के बाद दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र किया था वायरल

होलकर साइंस कॉलेज में बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लिकेशन (BCA) के तीसरे सेमेस्टर के दो छात्रों मयंक कछावा और हिमांशु जायशवाल ने कॉलेज के लेटरहेड की नकल कर  एक फर्जी पत्र तैयार किया। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि 'कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. अनामिका जैन के आकस्मिक निधन के कारण 15 और 16 अक्टूबर की CCE ऑनलाइन परीक्षाएं और कक्षाएं स्थगित कर दी गई है।' छात्रों ने 14 अक्टूबर को इस फर्जी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसका उद्देश्य सिर्फ परिक्षा टालना था।  

दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज  

यह झूठी अफवाह जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वे सभी जब प्रिंसीपल के घर पहुंचे तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद प्रिंसीपल डॉ. अनामिका जैन ने बुधवार रात को भवरकुंआ थाने में दोनों छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।               

Tags:    

Similar News