Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू,अंदर पहुंची टीम,4 अगस्त तक कोर्ट में देनी है रिपोर्ट

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण(ASI) की टीम ने सर्वे शुरू कर दी है. आज सोमवार सुबह ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की 30 सदस्यीय टीम पहुंची.

Update: 2023-07-24 04:45 GMT

Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण(ASI) की टीम ने सर्वे शुरू कर दी है. आज सोमवार सुबह ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की 30 सदस्यीय टीम पहुंची. इसके बाद सुबह सात बजे के बाद से सर्वे शुरू कर दिया गया. सर्वे से पहले हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि एएसआई की टीम सर्वे करेगी.

उन्होंने बताया कि यह सर्वे ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने(विवादित हिस्सा) को छोड़ कर पूरे परिसर में किया जाएगा. बताया गया कि इस दौरान मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, एएसआई की टीम को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक कोर्ट को देनी है.

वहीं, सर्वे से पहले हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,”आज ज्ञानवापी परिसर का सर्वे होगा जो हम लोग के लिए अच्छा है. सर्वे 7 बजे से शुरू होगा और कब तक चलेगा ये कह नहीं सकते.”

पूरे परिसर का सर्वे

बता दें कि 21 जुलाई को वाराणसी की कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत दी थी. कोर्ट ने विवादित हिस्से (वजूखाना) को छोड़कर पूरे परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा था, “हमारा कहना था कि उस पूरे क्षेत्र का ASI द्वारा सर्वेक्षण करना चाहिए.

कोर्ट ने हमारे उस आवेदन पर सहमति दे दी है और अब ASI ही इस मामले की दिशा और दशा को निर्धारित करेगा. शिवलिंग का सर्वेक्षण नहीं होगा. उसका मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जिसकी अगली सुनवाई 29 अगस्त को है. मगर शिवलिंग को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वेक्षण होगा.”

मुस्लिम पक्ष ने किया था विरोध

अदालत ने पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक जांच कराने की मांग से संबंधित मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में हिंदू पक्ष द्वारा दायर याचिका में एएसआई को पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने का निर्देश देने की मांग की गई थी. मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस याचिका का विरोध किया था कि एएसआई सर्वेक्षण से परिसर को नुकसान हो सकता है.

Full View

Tags:    

Similar News