Greater Noida Fight Video: बीच रोड पर खाकी का रौब: आधी रात में पुलिसवाले ने पति-पत्नी को सरेआम पीटा, महिला को मारा जोरदार थप्पड़...

Greater Noida Fight Video: बीच रोड पर खाकी का रौब: आधी रात में पुलिसवाले ने पति-पत्नी को सरेआम पीटा, महिला को मारा जोरदार थप्पड़...

Update: 2025-04-29 15:56 GMT

Greater Noida Fight Video

Greater Noida Fight Video: नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पुलिसवाले के द्वारा पति और पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों के द्वारा एक्शन भी ले लिया गया है।

जानकरी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी द्वारा पति और पत्नी के साथ मारपीट की गई। पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर महिला को थप्पड़ मारे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पीआरबी पर तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, नोएडा में बख्तियारपुर के ढाबे में खाना खाने पहुंचे एक कॉन्स्टेबल की कुछ लोगों से विवाद के बाद मारपीट हो गई। बिना शर्ट के मारपीट करते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया खबर के अनुसार, कांसटेबल सनी जब ढाबे पर खाने पहुंचा तो वहां कुछ लोग दुकान के पास बैठे थे। सनी ने उनसे पूछा तो विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के 3 वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक वकील को पीटने की बात कही जा रही है। सेक्टर-126 में ही तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपने साथी को समझाने और रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी धक्कामुक्की की। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने शराब पी रखी थी और नशे में उसने विवाद किया। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, वीडियो में सनी शर्टलेस होकर मारपीट कर रहा है। जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत में दूसरे पक्ष ने उससे पुलिस की वर्दी की धौंस दिखाने की बात कही तो उसने शर्ट उतार दी। इसके बाद वह शर्टलेस होकर मारपीट करने लगा। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस की तरफ से सेक्टर-126 थाने में पुलिसकर्मी समेत अन्य पर केस दर्ज कराया गया है। कांस्टेबल सनी कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही विवाद में शामिल अरविंद, मनीष और सोनू को पकड़ा गया है।

Tags:    

Similar News