Fatehgarh Sahib Railway Track Blast : रेलवे ट्रैक को उड़ाने की आतंकी साजिश में बड़ा धमाका : मालगाड़ी के इंजन के उड़े परखच्चे, ड्राइवर भी घायल

Fatehgarh Sahib Railway Track Blast : रिपब्लिक डे से पहले बड़े ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है यह ब्लास्ट फतेहगढ़ साहिब के रेलवे ट्रैक पर किया गया है जिसमे पुरे रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश का पर्दा फास हुआ है

Update: 2026-01-24 07:39 GMT

Fatehgarh Sahib Railway Track Blast : रेलवे ट्रैक को उड़ाने की आतंकी साजिश में बड़ा धमाका : मालगाड़ी के इंजन के उड़े परखच्चे, ड्राइवर भी घायल

Fatehgarh Sahib Railway Track Blast : फतेहगढ़ साहिब : रिपब्लिक डे से पहले बड़े ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है यह ब्लास्ट फतेहगढ़ साहिब के रेलवे ट्रैक पर किया गया है जिसमे पुरे रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश का पर्दा फास हुआ है इस धमाके में मालगाड़ी का इंजन पूरा डैमेज हो गया है और मालगाड़ी का ड्राईवर भी बुरी तरह घायल हो गया यह बड़ा ब्लास्ट खानपुर के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ है ब्लास्ट रात करीब दस बजे की बताई जा रही है उस समय एक मालगाड़ी इस हादसे का शिकार हुआ

मिली जानकारी की अनुसार मालगाड़ी जैसे ही खानपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचा और वही जोरदार धमाका हुआ इस धमाके में ट्रैक भी बहुत हद तक डैमेज हो गया है और वही ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और हादसा तब हुआ है जब दो दिन बाद रिपब्लिक डे आना है ऐसे में आस पास के इलाके में डर का माहोल बन गया है और इसके चलते इलाके में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है और वही पुलिश ने बताया हालत अब काबू में है और ट्रैक पर आवाजाही फिर शुरू हो गया है

Dig नानक सिंह ने कहा की यह धमाका रात करीब 10 बजे हुआ और मालगाड़ी के ड्राईवर के चेहरे पर चोंटे आई है उन्होंने बताया की धमाका जयादा बड़ा नही था, उन्होंने बताया की रेल गाड़ी को कोई क्षति नही पहुंची है और न ही रेलवे लाइन को फिर भी पंजाब पुलिश मामले की बारीकी से जाँच कर रही है और जल्द सब कुछ साफ हो जायेगा की ब्लास्ट आखिर कैसे हुआ था

रेलवे लाइन था टारगेट में

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों में पंजाब पुलिश ने कई आतंकी साजिशो का पर्दाफास किया है जो आतंकी गुट बब्बर खालसा विदेशो से कनेक्ट थे, जो रिपबलिक डे से पहले बड़े हमले की फ़िराक में थे और उसी की प्लानिंग कर रहे थे और कल ही ढाई किलो का बम भी मिला था जिसकी साजिश अब नाकाम हो चुकी है

Tags:    

Similar News