Fake Voter ID Card : कहीं आपका वोटर आईडी कार्ड भी फेक तो नहीं... ऐसे करें चेक
Fake Voter ID Card : आपका वोटर कार्ड असली है या नकली इसके लिए आप ऑनलाइन EPIC नंबर चेक कर सकते हैं.
Fake Voter ID Card : क्या मेरा वोटर आईडी कार्ड सही है ? कहीं मेरे पास भी जो वोटर आईडी कार्ड है वो नकली तो नहीं है ? नकली वोटर कार्ड से मुझ पर कार्रवाई न हो जाये... ऐसे ही कई घबराहट भरे सवाल सबके दिमाग में आते हैं. वोटर कार्ड में कई बार देखा गया है कि लोग फर्जी वोटर कार्ड भी बना देते हैं. आपके पास जो वोटर कार्ड है वह नकली वोटर कार्ड है या असली. घबराने की बात नहीं है. आप खुद घर बैठे इस बात का पता लगा सकते हैं. क्या करना होगा इसके लिए चलिए आपको बताते हैं.
ऐसे चेक करें अपना EPIC नंबर
हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि कई लोगों के EPIC नंबर एक जैसे है. बता दें अगर दो वोटर कार्ड के EPIC नंबर एक जैसे होते हैं. तो फिर एक ही मान्य होगा. अब घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. आपका वोटर कार्ड असली है या नकली इसके लिए आप ऑनलाइन EPIC नंबर चेक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको "Search in Electoral Roll" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे. इसमें EPIC नंबर, डिटेल्स और मोबाइल नंबर के जरिए आपको EPIC नंबर चेक करने का ऑप्शन मिलता है. पूरी प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपके सामने आपके EPIC नंबर की डिटेल्स आ जाएगी.
क्या होता है EPIC नंबरn?
आधार कार्ड की तरह ही वोटर कार्ड पर भी कुछ नंबर्स होते हैं. जो हर एक वोटर कार्ड पर अलग होते हैं. यह खास तरह का नंबर होता है. जिसमें 10 अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर होते हैं. EPIC नंबर मतदाता की पहचान को प्रमाणित करने के लिए इस्तेमाल होता है. बता दें भारत में फिलहाल 100 करोड़ के करीब रजिस्टर वोटर हैं. इन सभी वोटर्स को अलग-अलग EPIC नंबर जारी किया जाता है. लेकिन अभी भी कहीं कुछ वोटर्स के EPIC नंबर एक जैसे हैं.