EPFO Withdrawal via UPI: EPFO का बड़ा तोहफा! मई 2025 से UPI और ATM से निकालें PF के पैसे, जानें पूरा प्रोसेस
EPFO UPI ATM PF Withdrawl: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए खुशखबरी है। अब आपको अपने पीएफ (Provident Fund) के पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

EPFO UPI ATM PF Withdrawl: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए खुशखबरी है। अब आपको अपने पीएफ (Provident Fund) के पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने ऐलान किया है कि मई या जून 2025 से ईपीएफओ मेंबर्स यूपीआई (UPI) और एटीएम (ATM) के जरिए अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे। यह नई सुविधा न सिर्फ समय बचाएगी, बल्कि पीएफ निकासी को यूपीआई पेमेंट जितना आसान बना देगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
यूपीआई और एटीएम से पीएफ निकासी कब से?
सुमिता डावरा ने बताया कि ईपीएफओ ने यूपीआई के जरिए क्लेम प्रोसेसिंग शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सिफारिश को श्रम मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। डावरा ने कहा, "मई के अंत या जून 2025 तक, ईपीएफओ मेंबर्स अपने पीएफ खाते का बैलेंस यूपीआई ऐप पर देख सकेंगे। वे ऑटोमेटेड सिस्टम से 1 लाख रुपये तक तुरंत निकाल सकेंगे और अपने पसंदीदा बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे।" यह सुविधा पीएफ निकासी को तेज और पारदर्शी बनाएगी।
पीएफ निकालना होगा बेहद आसान
श्रम सचिव के मुताबिक, ईपीएफओ ने निकासी के नियमों को और लचीला बनाया है। अब बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे मौजूदा कारणों के लिए भी यूपीआई और एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। डावरा ने कहा, "हमने 120 से ज्यादा डेटाबेस को एकीकृत किया है, जिससे क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर सिर्फ 3 दिन रह गया है। 95% क्लेम अब ऑटोमेटेड हैं, और इसे और आसान बनाने की योजना है।" यूपीआई की तरह ही पीएफ निकासी भी कुछ ही मिनटों में हो सकेगी।
कैसे काम करेगा ये सिस्टम?
- यूपीआई से निकासी: मेंबर्स अपने यूपीआई ऐप (जैसे GPay, PhonePe, Paytm) से पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे। निकासी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके बाद पैसा तुरंत बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
- एटीएम से निकासी: ईपीएफओ एक खास एटीएम कार्ड जारी करेगा, जिससे मेंबर्स किसी भी अधिकृत एटीएम से 50% तक पीएफ बैलेंस निकाल सकेंगे। इसके लिए यूएएन (UAN) और ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
अभी क्या है प्रक्रिया?
फिलहाल पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन क्लेम फाइल करना पड़ता है, जिसमें 2-3 दिन लगते हैं। नई सुविधा शुरू होने के बाद ये प्रक्रिया मिनटों में पूरी होगी। ईपीएफओ का लक्ष्य 7.5 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्यों को डिजिटल सुविधा से जोड़ना है।
मेंबर्स को क्या फायदा?
- तुरंत पैसा: इमरजेंसी में तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे।
- पारदर्शिता: ऑटोमेटेड सिस्टम से क्लेम रिजेक्शन की समस्या कम होगी।
- सुविधा: 24/7 एटीएम और यूपीआई से निकासी की सुविधा।
- कम समय: लंबी प्रक्रिया से छुटकारा।
ईपीएफओ 3.0 का हिस्सा
यह सुविधा ईपीएफओ 3.0 योजना का हिस्सा है, जिसके तहत संगठन अपनी सेवाओं को डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बना रहा है। जून 2025 तक आईटी सिस्टम अपग्रेड पूरा होने के बाद ये बदलाव लागू होंगे। श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे "ईज ऑफ लिविंग" की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
क्या करें तैयारी?
- अपना यूएएन (Universal Account Number) एक्टिवेट रखें।
- आधार और बैंक डिटेल्स लिंक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू रखें।