Baba Vanga: 2025 की भविष्यवाणी से मची हलचल, रद्द हो रहे हैं घूमने के प्लान, कहीं आपने भी तो टिकट बुक नहीं कर ली?

जापान की रियो तात्सुकी जिन्हें न्यू बाबा वेंगा कहा जाता हैं वे भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं उन्होने 2025 को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर लोग अपने घूमने का प्लान कैंसल कर रहे हैं। आइए जानते है कौन हैं रियो तात्सुकी और उन्होने क्या भविष्यवाणी की है।

Update: 2025-06-07 11:10 GMT

2025 की भविष्यवाणी से मची हलचल, रद्द हो रहे हैं घूमने के प्लान, कहीं आपने भी तो टिकट बुक नहीं कर ली?

जापान की रियो तात्सुकी जिन्हें न्यू बाबा वेंगा कहा जाता हैं वे भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं उन्होने 2025 को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर लोग अपने घूमने का प्लान कैंसल कर रहे हैं। आइए जानते है कौन हैं रियो तात्सुकी और उन्होने क्या भविष्यवाणी की है। रियो तात्सुकी ने 2025 में जापान में बड़ी आपदा आने का जिक्र किया है। यही वजह है कि लोग डरे हुए हैं और अपने जापान घूमने का प्लान कैंसल कर रहे हैं कहा जाता है कि रियो तात्सुकी ने वैश्विक घटनाओं को लेकर बेहद सटिक भविष्यवाणियां की है जिसमें 2020 में फैली कोविड महामारी, फ्रेडी मर्करी राजकुमारी डायना की मृत्यु की भविष्यवाणियां शामिल है जो सच भी हुई।

रिपोर्ट के अनुसार द फ्यूचर दैट आई सॉ के संस्करण में 5 जुलाई 2025 को आपदा आने का उल्लेख किया गया है। जिसके नवीनतम संस्करण की 1 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं। रियो ने इससे पहले भी मार्च 2011 में जापान में आपदा को लेकर जिक्र किया था, जो सच भी हुआ था। जापान में भूकंप और सुनामी आई थी जिसमें 18 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। रियो की भविष्यवाणी के बाद से जापान में होटल और प्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और आगामी जून, जुलाई के महीने में यात्राओं की बुकिंग में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हालांकि जापान के अधिकारियों ने इन बातों पर भरोसा करने से साफ इंकार किया है अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात भी कही है। बता दें कि प्रशांत महासागर के फायर रिंग पर स्थित होने की वजह से जापान दुनिया के सर्वाधिक भुकंप वाले देशों में से एक है। इस ग्राफिक कॉमिक में कोविड-19 का भी जिक्र है। कॉमिक में यह लिखा है कि 2020 में एक अज्ञात वायरस की दस्तक होगी। कोरोना अप्रैल में अपने चरम पर पहुंचेगा और 10 साल बाद फिर यानी 2030 में फिर ये वायरस दुनियाभर में तबाही मचाएगा।

कौन थे बाबा वेंगा- 

बुल्गारिया की रहने वाली एक नेत्रहीन महिला जो बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्ध हुई उनका जन्म 1911 में हुआ था। एक हादसे में आंखों की रोशनी गंवाने के बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें भविष्य दिखता है। उन्होंने विश्व युद्ध, सोवियत संघ का पतन, 9/11 हमले और ओबामा के राष्ट्रपति बनने जैसी कई घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की। बाबा वेंगा की पहचान एक भविष्यवक्ता के रूप में हुई, उनके मुताबिक, उन्हें भविष्य की घटनाएं एक अदृश्य शक्ति के माध्यम से दिखाई देती थीं। वैज्ञानिकों ने भले ही उनके दावों को खारिज किया, लेकिन कई भविष्यवाणियों के सच होने से लोग हैरान रह गए। उन्होंने पृथ्वी पर आने वाले संकट, जलवायु परिवर्तन और तीसरे विश्व युद्ध की आशंका भी जताई थी। 1996 में उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन उनके दावे आज भी सोशल मीडिया और समाचारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में, 2025 को लेकर उनकी चेतावनी एक बार फिर सुर्खियों में है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां रहस्य, रोमांच और भय का मिश्रण बनकर आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर करती हैं।

Tags:    

Similar News