Aadhar Card Check: कहीं आपका भी आधार कार्ड नकली तो नहीं, ऐसे करें फटाफट चेक

ऐसे में जरूरी है कि आम नागरिक असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना सीखे। तो चलिए जानते हैं कैसे करें असली और नकली आधार कार्ड की पहचान?

Update: 2025-06-07 11:48 GMT

Aadhar Card Check: आधार कार्ड जो भारत के नागरिकों का पहचान पत्र है। अब लोगों के जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। क्योकि यह व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है। जिसके जरीए आप अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही नकली आधार कार्ड का खतरा भी उतना ही बढ़ गया है। ऐसे में जरूरी है कि आम नागरिक असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना सीखे। तो चलिए जानते हैं कैसे करें असली और नकली आधार कार्ड की पहचान?

QR कोड से करें वेरीफाई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वेरिफिकेशन के लिए हर आधार कार्ड पर एक यूनिक QR कोड डिज़ाइन किया है। गूगल प्ले स्टोर से UIDAI का आधिकारिक आधार क्यूआर स्कैनर ऐप डाउनलोड करें और कार्ड पर छपे QR कोड को स्कैन करें। अगर कार्ड असली होगा तो आपकी पूरी जानकारी UIDAI के डेटा से मैच करेगी। अगर आधार कार्ड नकली है तो QR कोड काम नहीं करेगा या फिर गलत जानकारी दिखाएगा।

ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन

इसके अलावा आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI की ही वेबसाइट uidai.gov.in पर किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर “Verify Aadhaar Number” पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालकर कैप्चा भरें। अगर आधार नंबर असली होगा तो आपको "Aadhaar Number Exists" का मैसेज आएगा। 

ऐसे करें नकली कार्ड की पहचान

कई बार नकली आधार कार्ड फोटोशॉप या अन्य एप से बनाए जाते हैं ऐसे में इनमें कई गड़बड़ियां हो सकती हैं, जैसे आधार नंबर में गलत अंक, QR कोड न होना या स्कैन न होना, कार्ड पर UIDAI का लोगो हल्का या धुंधला होना, नाम, जन्मतिथि या पता टाइपिंग में त्रुटियां।

ऐसे बचे

अगर आप भी बिना सोचे समझे अपना आधार कार्ड किसी के साथ साझा करते हैं तो सोच समझ कर करें। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना आधार नंबर या फोटोकॉपी न दें। अगर कोई संस्था या व्यक्ति आधार कार्ड मांगे तो वेरिफिकेशन के बाद ही दें। 

Tags:    

Similar News