एक माह का बिजली बिल 1,01,56,116 रु, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार

Electricity Bill: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक दुकान मालिक को एक करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल आया। बिल देख कर दुकान मालिक हैरान रह गया..

Update: 2023-10-03 05:43 GMT
एक माह का बिजली बिल 1,01,56,116 रु, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार

Electricity Bill 

  • whatsapp icon

Electricity Bill: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक दुकान मालिक को एक करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल आया। बिल देख कर दुकान मालिक हैरान रह गया।

कोट्टुरु शहर में आभूषण की एक छोटी सी दुकान के मालिक जी. अशोक को 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खपत की गई बिजली के लिए 1,01,56,116 रुपये का बिल मिला।

पलकोंडा रोड पर दुर्गा ज्वैलर्स का मालिक बिजली कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए बिल को देखकर हैरान रह गया।

अशोक ने बताया कि उन्हें औसतन 7,000 से 8,000 रुपये का मासिक बिल आता है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे और नया बिल जारी करेंगे।

देश भर में बिजली बिल को लेकर शिकायत

गौरतलब है की बिजली के बढ़ते बिलो को लेकर धरना प्रदर्शन से तोड़फोड़ तक होती रही है. वही अनगिनत लोगों ने बिजली चोरी के record भी बनाये तोड़े हैं. लेकिन ये भी उतना ही सच है की बिजली विभाग अपने बिल में हेर फेर को लेकर चर्चित रहा है. जो धर्रा थमता नजर नहीं आता. 

Full View

Tags:    

Similar News